उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे ट्रेलर में ब्लास्ट के साथ आग
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
Feb 20, 2025, 13:00 IST
उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर ओवर ब्रिज पर गुरुवार को एक ट्रेलर में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। ब्लास्ट होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेलर को हाईवे किनारे लगाया और कूदकर अपनी जान बचाई।
अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाइवे पर ट्रेफिक जाम हो गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।