Chittorgarh-दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत
दुर्घटना में घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया
चित्तौड़गढ़ 7 अगस्त 2024। जिले में एक ट्रेलर और मोटरसाइकल की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब सभी पीड़ित एक ही मोटरसाइकल पर सवार हो कर चित्तोड़गढ़-निम्बाहेड़ा हाइवे पर अपने घर जा रहे थे , जैसे ही वह बावलिया के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज गति ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिसमे 5 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं परिवार की एक 5 वर्ष की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार शम्भूपुरा के रहने वाले सुरेश नमक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकल पर अपने किसी रिश्तेदार के घर गए थे, रिश्तेदार के घर से देर रात वो अपने परिवार के साथ मोटरसाइकल पर चित्तोड़गढ़-निम्बाहेड़ा हाइवे से हो कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बावलिया गांव के नजदीक पहुंचे पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मरी जिसमे सुरेश सहित 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सम्बंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को मोर्चरी में भिजवाया, और घायल अवस्था में मासूम बच्ची को भी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सभी एक ही परिवार से हैं, सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया है और आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।