डबोक थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बालिका की मौत
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर
उदयपुर 29 जुलाई 2025। ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित साकरिया खेड़ी खेल मैदान के पास बने तालाब में सोमवार को एक दुखद हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय दो बहनें बकरियां चराने के लिए गई थीं। इस दौरान एक बहन का पांव फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रण को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही उदयपुर से रेस्क्यू टीम दोपहर 4 बजे मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला और डबोक थाना पुलिस को सौंपा।
मृतका की पहचान सुमन कंवर पुत्री रोहित सिंह निवासी साकरिया खेड़ी के रूप में हुई है।
रेस्क्यू टीम में गोताखोर नरेश चौधरी, पुरुषोत्तम कुमावत, विजय नकवाल, भवानी शंकर, गोपाल गुर्जर, दिनेश गमेती, मनोज जीसी और वाहन चालक कैलाश मेनारिया शामिल थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।