मोती मगरी में पर्यटकों से भरी गोल्फ कार डिवाइडर से टकराई
घटना में पर्यटक और गोल्फ कार चालक घायल हो गए
उदयपुर 1 जनवरी 2024। कल रविवार को शहर के फतह सागर स्थित मोती मगरी में प्रताप स्मारक पर पर्यटकों से भरी गोल्फ कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में एक पर्यटक के पैरों में चोटें आई है वहीं चालक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद मोती मगरी प्रबधंन ने पर्यटक को फर्स्ट एड दिया और चालक को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एक गोल्फ कार पर्यटकों को स्मारक से लेकर नीचे उतर रही थी, इसी दौरान कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और चालक सड़क पर गिर गया, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट में चालक के सिर में गंभीर चोटें आई है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
गोल्फ कार में दिल्ली से आये पर्यटक बैठे थे जो स्मारक घूमने के बाद वापस नीचे उतर रहे थे। तभी रास्ते मे कार डिवाइडर से टकरा गई और एक पर्यटक के पैरों में चोट भी आई है।