गोमती-उदयपुर फोरलेन पर सड़क हादसे में दो मौत
राजसमंद हादसे में दोनों मृतक उदयपुर के निवासी
Updated: Oct 6, 2025, 11:34 IST
राजसमंद 6 अक्टूबर 2025। ज़िले के गोमती - उदयपुर फोरलेन पर सड़क हादसे में दो जनों की दर्द नाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब भगवान्दा खुर्द के पास फोरलेन पर खडे डंपर के पिछले हिस्से से केलवा की आरे से आ रही कार टकरा गई।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इस हादसे मे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
राजनगर थाना इंचार्ज सवाई सिंह के अनुसार दोनो मृतक उदयपुर के निवासी है। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय शांति लाल चौरसिया निवासी रामपुरा व 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह अम्बामाता मंदिर के पास के रूप में हुई हैं।