{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पिंडवाड़ा रोड पर गुजराती पर्यटकों से भरी कार चट्टान से टकराई

कार में सवार लोगो को मामूली चोटें ही आई, बड़ा हादसा टल गया

 

उदयपुर 20 जनवरी 2024। ज़िले के गोगुंदा इलाके में पिण्डवाड़ा हाईवे पर 132 kv के समीप तेज रफ्तार गुजराती पर्यटको की कार अनियंत्रित होकर पलट गई और चट्टान से जाकर टकरा गई, जिसमें कार सवार सभी लोगों को चोट आई।

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की ओर से कार में सवार गुजराती पर्यटक उदयपुर की ओर जा रहे थे तभी गोगुंदा हाईवे से गुजरते समय कार की गति तेज होने के चलते 132 kv के समीप मोड पर कार अनियंत्रित होकर बीच रोड पर कई पलटी मारते हुए चट्टान से जाकर टकरा गई। 

इस दुर्घटना में कार सवार लोगों को हल्की मामूली चोटे आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस, 108 व हाईवे टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां मामूली उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।  

आपको बता दे की हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रहे कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।