सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
भिंडर से मज़दूरी करने निकले युवक का बुधवार को हुआ था हादसा, आज हुई मौत
उदयपुर 29 जून 2023 । ज़िले के भिंडर से मजदूरी के लिए निकले युवक बुधवार शाम एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसकी आज ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल शंकर लाल पिता कालू लाल रावत उम्र 28 साल निवासी चौहानों का खेड़ा भिंडर से बुधवार को मजदूरी करने के लिए केलवा जा रहा था जिसकी नाथद्वारा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर एकत्रित हुए लोग मजदूर को नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां मजदूर की हालत अधिक गंभीर होने से उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया यहां मजदूर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक शंकरलाल रावत के परिजनों और से गुरुवार को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा ।