गोगुन्दा में केलुपोश मकान में आग से एक मासूम ज़िंदा जला
जबकि दुसरे मासूम को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
Feb 24, 2024, 12:07 IST
उदयपुर 24 फ़रवरी 2024। ज़िले के गोगुंदा में एक दर्द नाक हादसा सामने आया हैं। जहाँ एक केलुपोश मकान में भीषण आग लगने से एक मासूम जिंदा जल गया तो वहीं दूसरा मासूम बुरी तरह झुलस गया। आग में झुलस कर घायल मासूम को उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजा गया है।
घटना बेकरिया थाना क्षेत्र के उपलवास गांव की है जहाँ मां-बाप दोनों बेटों का घर छोड़कर खेतों पर काम कर रहे थे, पीछे से घर मे लगी आग से सब जल गया।
इधर सूचना पर थानाधिकारी धनपतसिंह मौके पर पहुंचे हैं और 108 एंबुलेंस के जरिए 5 वर्षीय सिंगा गमेती को जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं 2 वर्ष के प्रवीण के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। भीषण आग से केलुपोश मकान सहित, नकदी, खाद्य सामग्री और सारा सामान जलकर खाक हो गया है।