×

खेरवाड़ा के सड़क हादसे में युवक की मौत

खड़े हुए युवक को पीछे से आ रही बाइक ने मारी थी टक्कर 

 

उदयपुर 24 अक्टूबर 2023। ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के जवास इलाके में 21 वर्षीय युवक की सडक हादसे में मृत्यु हो गई। घटना सोमवार शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है जब मृतक राकेश मीणा सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल के सहारे खड़ा हुआ था तभी पीछे से आ रही है तेज गति मोटरसाइकिल ने उसको टक्कर मारी जिससे वह पास में बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरा जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई और दौरान इलाज उसकी मौत हो गई।

थानाधिकारी खेरवाड़ा दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों से अस्पताल ले गए जहां पर कुछ घंटे में दौरान इलाज राकेश मीणा की मौत हो गई तो अन्य बाइक सवार को भी छोटे आई हैं जिनका जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को मृतक राकेश के शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया।