ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
मृतक को मिर्गी की बीमारी भी थी इस वजह से चक्कर आने से वो ट्रेन की चपेट में आ गया
Jul 24, 2023, 17:59 IST
उदयपुर 24 जुलाई 2023। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बेडवास में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेडवास कच्ची बस्ती निवासी निर्भय सिंह पिता दरबार सिंह सुबह शौच के लिए गया हुआ था तभी सुबह साढ़े छ बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई ।
लोगों की सूचना पर परिजन और प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों की ओर से लिखित में रिपोर्ट देने पर पुलिस में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सोपा।
बताया जाता है की मृतक को मिर्गी की बीमारी भी थी इस वजह से चक्कर आने से वो ट्रेन की चपेट में आ गया।