बड़ी तालाब में डूबने से युवक की मौत
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated: Mar 15, 2025, 11:28 IST
उदयपुर 15 मार्च 2025। शहरमें धुलंडी के पर्व पर एक और व्यक्ति के डूब के मरने की दुःखद खबर सामने आई। कल शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे बड़गांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक बड़ी झील के पानी में डूब गया है। सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर, मुकेश सेन, रवि शर्मा, विपुल चौधरी, कैलाश गमेती, जितेन पुरबिया, घनश्याम माली और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया शामिल रहे।
मृतक की पहचान सुरेंद्र तंवर (21) पुत्र घनश्याम तंवर, निवासी देवगढ़ (हाल मुकाम सुंदरवास, उदयपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।