×

फतहसागर झील में डूबने से युवक की मौत

मृतक की पहचान राजू उर्फ लावण शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ हाल मेनारिया गेस्ट हाउस उदयपुर के रूप में हुई 
 

उदयपुर 15 अक्टूबर 2024। शहर की प्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर एक युवक ने अचानक पानी में छलांग लगा ली।  युवक की झील के पानी में डूबने से मौत हो गई।  

दरअसल सायं 5 बजे के आसपास पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि फतेहसागर झील की पाल पर एक व्यक्ति ने अचानक पानी में छलांग लगा दी है और वह गहरे पानी में डूब गया है। इस सूचना के बाद राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

टीम के सदस्य कैलाश मेनारिया ने बताया कि नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचते ही 10 मिनट में शव को ढूंढ निकाला और पुलिस थाना अंबा माता को सुपुर्द कर दिया। इस टीम में वाहन चालक मुकेश सेन, सचिन कंडारा, कैलाश गमेती, लाल सिंह झाला, जगदीश डूलावत, नरेश चौधरी, दिनेश खटीक, और मनोज जिसी शामिल थे।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजू उर्फ लावण शर्मा के रूप में हुई है, जो कि चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी थे और वर्तमान में उदयपुर के मेनारिया गेस्ट हाउस, हिरण मगरी, पानेरीयो की मादङी में रह रहे थे।

इस घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।