कालीवास अलसीगढ़ डैम में युवक की डूबने से मौत
नागरिक सुरक्षा विभाग ने शव किया बरामद
उदयपुर 29 जून 2025। ज़िले के कालीवास अलसीगढ़ डैम में रविवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान लव जोशी (उम्र 23 वर्ष), निवासी गुरु नानक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर-4 के सामने, झामेश्वर डेयरी के पास के रूप में हुई है।
दोपहर करीब 3 बजे नई थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक डैम में डूब गया है। सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर की गोताखोर टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने करीब 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
रेस्क्यू टीम में गोताखोर विपुल चौधरी, विजय नकवाल, भवानी शंकर, मनोज जी सी, पुरुषोत्तम कुमावत, नरेश चौधरी, प्रकाश राठौड़, वाहन चालक और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया शामिल रहे।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।