एकलिंग जी के मूणवास तालाब में डूबकर व्यक्ति की मौत
मृतक की पहचान 38 वर्षीय किशन गमेती निवासी मूणवास के रूप में हुई
Aug 7, 2024, 16:55 IST
उदयपुर 7 अगस्त 2024। ज़िले के एकलिंग जी इलाके में बुधवार प्रातः 11:00 पुलिस थाना सुखेर चौकी एकलिंग जी के मूणवास तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय किशन गमेती निवासी मूणवास पेशा मजदूरी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को मृतक अपने घर से लापता हो गया था, उसके कपड़े तलाब के पास पड़े मिलने की सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुँच कर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से ढूंढ निकाला।
टीम में वाहन चालक सुरेश सालवी गोताखोर बने सिंह गुर्जर, नरेश चौधरी, विपुल चौधरी, भवानी शंकर, रवि शर्मा, महेंद्र सिंह मसानी, एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। शव को बाहर निकाल एकलिंग जी चौकी को सुपुर्द किया।