{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नांदेश्वर तालाब में डूबने से युवक की मौत 

सुरक्षा विभाग ने निकाला शव

 

उदयपुर 13 अगस्त 2025। ज़िले के नाई थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 4 बजे नांदेश्वर जी तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में तालाब में उतरा और अधिक गहराई में जाने से बाहर नहीं निकल सका।

सूचना मिलने पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम वरिष्ठ सहायक गोविंद जगरवाल के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला और नाई थाना पुलिस को सुपुर्द किया।

टीम में गोताखोर विजय नकवाल, नरेश चौधरी, मनोज जी सी, पुरुषोत्तम कुमावत, दिनेश गमेती, सचिन कंडारा, भवानी शंकर, विपुल चौधरी एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया शामिल रहे। मृतक की पहचान नानालाल (30) पुत्र थावर गमेती निवासी चौकड़िया कला के रूप में हुई।