×

चांद पोल पुलिया पर युवक की डूबने से मौत

युवक के शव को झील से बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया

 

उदयपुर 14 मार्च 2025 । होली धुलंडी पर्व के अवसर पर एक दुःखद खबर सामने आई है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे चांद पोल पुलिया के पास एक युवक पिछोला झील में नहाने उतरा, लेकिन गहराई में जाने के कारण डूब गया। 

घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। धुलंडी होने के कारण शहर की सड़कों पर भारी जाम लगा था, जिससे जवानों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 

बावजूद इसके, रेस्क्यू टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक के शव को झील से बाहर निकाला और पुलिस थाना अंबा माता को सुपुर्द किया। समाचार लिखे जाने तक डूबने वाले मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 

रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोर विपुल चौधरी, रवि शर्मा, उमेश सालवी, दिनेश गमेती, कृष्ण दत्त, दिव्यांशु वैष्णव, भवानी शंकर वाल्मीकि और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।