रील बनाते समय पत्थर की खदान में भरे पानी में गिरने से मौत
गोवर्धन विलास इलाके के लाइ गाँव की घटना
उदयपुर 27 मई 2024। ज़िले के गोवर्धन विलास इलाके के लाइ गाँव में बनी एक पत्थर की खदान में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई से एक व्यक्ति की रील बनाते वक्त पांव फिसलने से खदान में भरे पानी में गिरने से मौत हो गई।
दरअसल रविवार दोपहर 2:00 बजे पुलिस थाना गोवर्धन विलास से सूचना मिली कि लाई गांव में बनी एक पत्थर की खदान करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई पर जहां से एक व्यक्ति जिसका रील बनाते वक्त पावॅ फिसलने से गिर गया है।
इसकी सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर गितेश मालवीय के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम का गठन कर टीम मौके के लिए रवाना की गई। टीम मौके पर पहुंच कर करीब 3 घंटे के अथक प्रयास कर शव को ढूंढ निकाल पुलिस थाना गोवर्धन विलास को सुपुर्द किया
मृतक की पहचान दिनेश मीणा पिता मोहनलाल मीणा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी भिल्लू राणा कच्ची बस्ती के रूप में हुई। टीम में गोताखोर नरेश चौधरी, मुकेश सेन, बचाव कर्मी उमेश सालवी, दीपक टेलर, दिनेश श्रीमाली, वाहन चालक प्रकाश राठौड़, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे।