नहाने उतरे व्यक्ति की मछली के जाल में फंसकर मौत
घटना गोगुन्दा के कटार गांव की हैं
Updated: Mar 27, 2024, 18:29 IST
उदयपुर 27 मार्च 2024 । ज़िले के गोगुन्दा ब्लॉक में एक व्यक्ति की पानी में नहाने के लिए उतरने के दौरान मछली पकड़ने की जाल में फंसने सें मौत हो गईं।घटना गोगुन्दा के कटार गांव की हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक मोहनलाल पानी के अंदर उतरा था लेकिन अचानक सें मछुआरे की जाल एवं जंगली घास में फंस गया और डूब गया। राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम पिछले 52 घंटे से निरंतर मृतक की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थीं, जिसके बाद टीम को मृतक मोहनलाल के शव को पानी सें बाहर निकलने में सफलता हासिल हुई।
इसके शव को बुधवार दोपहर 12.30 बजे गोताखोरो की टीम द्वारा बाहर निकाला गया और मुर्दाघर में शिफ्ट किया गया।