देबारी में ट्रेक्टर के खलासी की दुर्घटना में मौत
आज सुबह हुए हुए हादसे में मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
उदयपुर 12 अगस्त 2024 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में देबारी जिंक हाइवे पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं । सड़क हादसे में हाईवे पर आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कुछ दिन जिंक चौराहे पर दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें दो लोगो की मौत हुई थी अब आज सोमवार को एक और हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हनुमान जी मंदिर के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक पत्थरों से भरे ट्रेक्टर के खलासी की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खलासी पत्थरों से भरे ट्रैक्टर पर अचानक चढ़ रहा था जो अचानक फिसल गया और टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई । मौके पर लोगों की भीड़ ने 108 को सूचना दी जिसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। अब शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस अब मृतक की शिनाख्तगी में जुटी हुई है।