पिछोला के गणगौर घाट पर युवक की डूबने से मौत

मृतक युवक की पहचान सवाई जाट निवासी जालौर उम्र 21 वर्ष

 
youth drown in pichola

उदयपुर 22 मार्च 2025। शहर की पिछोला झील के  गणगौर घाट पर पानी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सवाई जाट निवासी जालौर उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई। 

दरअसल शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे पुलिस थाना घंटाघर से सूचना मिली कि एक अज्ञात लड़का नहाते वक्त गणगौर घाट में डूब गया है। इसकी सूचना पर नगर निगम की टीम छोटू भाई गोताखोर, हुसैन खान, जुम्मा भाई, इस्माईल हेला, निजामुद्दीन को मिली ओर वह मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला।   

मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची। पुलिस थाना घंटाघर को शव सुपुर्द किया गया।