{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तेज रफ्तार सिटी बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल

बस ड्राइवर बाइक को 50 फीट घसीटते ले गया

 

उदयपुर 11 जून 2025 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार सिटी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। वहां से निकल रहे लोगों ने उसे एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रात करीब 8:30 बजे सुंदरवास रोड पर ओस्तवाल प्लाजा के सामने हुआ।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त किया गया। घायल युवक की पहचान भीलवाड़ा निवासी दिनेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

बस ड्राइवर बाइक को 50 फीट घसीटते ले गया

लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। उसने पीछे से बाइक को टक्कर मारी और करीब 50 फीट दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। जिससे युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट लगी है। वहीं, बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्री नीचे उतर गए।