×

दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने दम तोडा

30 तारीख को बावलवाड़ा में बाइक भिड़ंत में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोडा

 

उदयपुर 7 सितंबर 2023। ज़िले के बाबलवाड़ा थाना क्षेत्र के बरोठी ब्राम्हण पंचायत के आगे बाइक सवार दंपती को सामने से आती एक अनियंत्रित बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए।  

जानकारी के अनुसार वक्सी राम भील 47 वर्षीय पत्नी कमला देवी के साथ 30 तारीख को 11 बजे अपने साले दिलीप निवासी भुवाल चारोली के यह राखी लेकर जा रहे था। तभी सामने से आती तेज गति बाइक ने टक्कर मार दी दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से अनियंत्रित तेज बाइक सवार भाग गया। घायल महिला ने दुर्घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। इस पर परिजन दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। 

महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं घायल वक्सी राम को महाराणा भूपाल चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर घायल वक्सी राम ने बुधवार शाम 4 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर बाबलवाडा थाना पुलिस महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंची। परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।