{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोवर्धन सागर झील में युवक ने कूदकर दी जान 

बांसवाड़ा निवासी मृतक रमेश भू-प्रबंधन कार्यालय में जमादार के पद पर कार्यरत था

 

उदयपुर 24 अप्रैल 2025। शहर के गोवर्धन सागर झील में गुरुवार सुबह एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रमेश डामोर के रूप में हुई है, जो बांसवाड़ा निवासी था और उदयपुर के गोवर्धन विलास स्थित भू-प्रबंधन कार्यालय में जमादार के पद पर कार्यरत था।

मृतक की जेब से भू-प्रबंधन अधिकारी द्वारा जारी एक कारण बताओ नोटिस की प्रति मिली है। नोटिस में रमेश को 25 मार्च 2025 से कार्यालय से बिना अनुमति अनुपस्थित बताया गया था और तीन दिन में जवाब मांगा गया था। माना जा रहा है कि इसी कारण मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।

गोवर्धन विलास थाना के एएसआई देवेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टतया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या के पीछे असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही चल सकेगा। मृतक के कार्यालय और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक की जेब से बरामद नोटिस में लिखा गया था कि रमेश डामोर 25 मार्च 2025 से आज दिनांक तक बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के अनुपस्थित हैं। पूर्व में भी इस तरह के कृत्यों के लिए नोटिस जारी किए गए, फिर भी आदतन वह ऐसा करते रहे। यह कार्य के प्रति घोर लापरवाही है और तीन दिन में जवाब नहीं देने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है जब स्थानीय लोगों ने गोवर्धन सागर झील में एक शव को तैरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोवर्धन विलास थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। शव को झील से बाहर निकालकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया।

रेस्क्यू टीम में गोताखोर नरेश चौधरी, विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि और कैलाश मेनारिया शामिल थे।