{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फतेह सागर झील में कूदा युवक अब तक लापता

खोजबीन जारी

 

उदयपुर 2 अप्रैल 2025। फतेह सागर झील में मंगलवार शाम एक युवक के कूदने की घटना से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान जालोर निवासी दिनेश पुरोहित (उम्र 30-32 साल) के रूप में हुई है, जो पर्यटक के रूप में उदयपुर घूमने आया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश बोट की सवारी कर रहा था, तभी उसने अचानक अपनी लाइफ जैकेट उतारी और झील में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास के लोग और बोट संचालक हैरान रह गए। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है।

परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे उदयपुर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश काम के सिलसिले में मुंबई में रहता था और घूमने के लिए उदयपुर आया था। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।