{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फतहसागर में चलती बोट से व्यक्ति ने लगाईं छलांग 

सिविल डिफेंस उदयपुर की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

 

उदयपुर 1 अप्रैल 2025 । झीलों की नगरी की प्रसिद्ध झील फतहसागर में आज शाम करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति ने चलती बोट से पानी में छलांग लगा दी।  

व्यक्ति के चलती बोट से छलांग लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सिविल डिफेंस उदयपुर की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। और छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पानी में तलाश शुरू कर दी है। 

फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक न तो पानी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान हो पाई है। और न उसकी पानी ने उसकी खोज की जा सकी है।  अभी व्यक्ति के कूदने का कोई स्पष्ट कारण भी सामने नहीं आ पाया है।