उदयसागर की पहाड़ी पर लगी भीषण आग
आस पास के लोगों की बढ़ी चिंता
Mar 28, 2025, 16:34 IST
उदयपुर 28 मार्च 2025। अरावली की पहाड़ियों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।अब शहर के समीप उदय सागर के पास की पहाड़ी पर भीषण आग हुई है।
भीषण आग के चलते आस पास के क्षेत्रवासियों की चिंता भी बढ़ गई है। आग के कारण धुआं उठने लगा लगा हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन पहाड़ पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
आपको बता दे की उदय सागर चौराहे पर पास में ही एक बंद फैक्ट्री भी है और कुछ ही दूरी पर एक गैस गोदाम भी है ऐसे में अगर आग बढ़ती है तो और चिंता बढ़ सकती है साथ ही नुकसान भी हो सकता है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं।