×

जर्जर पेड़ गिरने से दूध वाला घायल 

पेड के गिर जाने से मार्ग भी बाधित हो गया
 

उदयपुर 16 मई 2024। शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सेवाश्रम पुलिया के नीचे बरसों पुराना जर्जर पेड़ नीचे गिरने से दूध वाला गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दरअसल सेवाश्रम पुलिया के नीचे से रोजाना की तरह दूधवाला गुजर रहा था उसी दौरान तेज हवा के चलते जर्जर पेड़ जमीन से उखड गया ओर सड़क पर आ गिरा। उसी दौरान वहां से गुजर रहा दूध वाला पेड़ की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की भीड जमा हो गई और लोगों ने दूध वाले को वहां से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तो वहीं दूसरी ओर पेड़ के उखड जाने से वहां पर स्थापित बावजी प्रतिमा भी उखड गई। पेड के गिर जाने से मार्ग भी बाधित हो गया।