{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के अमरपुरा चौराहा पर मिनी बस पलटी 

कोई जनहानि नहीं

 

उदयपुर 15 फरवरी 2025 - ज़िले के वल्लभनगर उपखंड के खेरोदा थाना क्षेत्र के अमरपुरा चौराहा पर एक मिनी बस पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  

जानकारी के अनुसार, उदयपुर से भिंडर जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । बस में सवार यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल या जनहानि नहीं हुई ।  

हादसे की सूचना मिलते ही खेरोदा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया।  

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ । हालांकि, सही कारणों की जांच की जा रही है।  बस में सफर कर रहे यात्रियों ने हादसे के बाद राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की। प्रशासन ने यात्रियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।