×

राजस्थान रोडवेज की बस ने बच्ची को लिया अपनी चपेट में 

मौके पर ही दर्दनाक मौत

 

उदयपुर 14 जुलाई 2023। जिले के गोगुंदा हाईवे पर पुष्कर नगर के पास तेज रफ्तार राजस्थान रोडवेज की एक बस ने रोड क्रॉस कर रही मासूम बच्ची को चपेट में ले लिया। हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार जालौर फालना होते हुए उदयपुर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गोगुंदा के पुष्कर नगर के समीप रोड क्रॉस कर रही 5 वर्षीय चंपी पुत्री भिकाराम निवासी डेड को चपेट में ले लिया। 

बच्ची की मौत के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों सूचना पर हाईवे एंबुलेंस के ईएमटी हरीश कुमार व गोगुंदा थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस ने रोडवेज बस को ज़ब्त कर थाने के बाहर खड़ा करवाया। 

वही चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की। इधर, मासूम के शव को गोगुंदा हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। हॉस्पिटल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।