{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand-देसूरी की नाल में पलटी बस, 30 से अधिक घायल

देसूरी नाल घाट सेक्शन के पंजाब मोड़ फिर हादसा ,यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायलों में से दो की हालत गंभीर

 

राजसमंद 12 फ़रवरी 2025। ज़िले के देसूरी नाल घाट में पंजाब मोड़ पर रात्रि 12 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग 30 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इसमें दो की हालत नाजुक है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चारभुजा अस्पताल में पहुंचाया।

वही देसूरी नाल में लगातार हो रहें हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। पिछले दिनों ही एक स्कूली बस पलटने से लगभग तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह लगातार हो रहे हादसे लोगों में भय पैदा कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाब मोड़ पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को इस मोड़ पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्राथमिक दृष्टि में अनियंत्रित होकर चट्टानों से टकराने से बस पलट गई, सभी यात्री एक ही परिवार के है अहमदाबाद से प्रयागराज महा कुंभ से यात्रा कर सवारियां सेठ दर्शन कर अपने गांव पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के कोसेलाव जा रहें हैं, चारभुजा से देसूरी की और आते वक्त देसूरी नाल के पंजाब मोड पर यह हादसा हुआ, वही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और घाट सेक्शन सावधानी से वाहन चलाएं।