राजसमंद में 6 साल की बेटी के सामने मां की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दर्दनाक हादसा
Oct 17, 2025, 20:59 IST
राजसमंद 17 अक्टूबर 2025। ज़िले के देवगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नाबरिया के पास एक भीषण सड़क हादसे में मंडावर निवासी उषा कंवर (33) की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंगा सिंह और 6 वर्षीय पुत्री दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे उषा कंवर ट्रक के पहिए तले आ गईं।
राहगीरों ने घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। दीपावली से पहले इस दर्दनाक हादसे से पूरे मंडावर गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।