सायरा मार्ग पर हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पुलिस पर पथराव
उदयपुर 23 अक्टूबर 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा हाईवे 162E पर सादडा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मजदूरी के लिए जा रहे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कटार निवासी अंबालाल गमेती अपनी बाइक पर सादडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अंबालाल गमेती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सायरा थाना पुलिस के एएसआई शंभू सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कराई, जिसके बाद केलवा पुलिस ने कार चालक को डिटेन कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई है।
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पुलिस पर पथराव
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त बढ़ गया जब वे मृतक परिवार को उचित मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिसके बाद पहाड़ियों से ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में गोगुंदा थाने के कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण पिछले सात घंटे से बरवाड़ा हाईवे पर शव को मौके पर रखकर जाम लगाए बैठे हैं, जिससे कुंभलगढ़ और हल्दीघाटी की ओर जाने वाले पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
घटना की सूचना पर सायरा, गोगुंदा और केलवाड़ा थानों का जाब्ता व अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। ग्रामीण मृतक अंबालाल गमेती के परिवार को आर्थिक सहायता और कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।