नो एंट्री में घुसे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक सवार दंपति और बच्ची घायल
Sep 7, 2023, 17:20 IST
उदयपुर 7 सितंबर 2023। शहर के सवीना इलाके में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दंपति के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है, वही एक बच्ची भी घायल हुई है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सबने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ट्रक नो एंट्री में घुसा था और सवीना से राजपूताना रिसोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट में दो लोगों को गंभीर चोटे लगी है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी।
लोगों का कहना है कि ट्रक नो एंट्री में आ रहा था ऐसे में रिहायशी इलाके में रोजाना एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती है। फिलहाल घायलों को सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।