सिटी बस की चपेट में आया बाइक सवार हुआ घायल
उदयपुर 5 नवंबर 2024। उदयपुर चित्तौड़ हाईवे पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जिंक स्मेल्टर पावर हाउस हाइवे पर लगातार एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं।
पावर हाउस के पास गोवला के समीप पेट्रोल पंप के पास एक और हादसा सामने आया है जहां उदयपुर नगर निगम की सिटी बस जो कि उदयपुर से एयरपोर्ट जा रही थी उसी दौरान एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक सवार और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटे भी आई है। वहीं मौके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई है और हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया है।
आपको बता दें कि उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस पर लगातार हादसे से बढ़ते जा रहे हैं। 2 दिन पहले एक ट्रक जो हवा में लटका हुआ था तो अब एक बस में बाइक सवार को चपेट में ले लिया है वही मौके पर भी लंबा जाम लग गया है लोगों ने प्रताप नगर थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी है।