×

बाइक व इको कार की टक्कर में बाइक चालक की मौत

राहगीरों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिस कारण ईको से टकराने से उसके सिर व मूंह पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 

उदयपुर 4 मार्च 2024 । ज़िले के गोगुंदा में रविवार सुबह सड़क हादसे में बाइक चालक पड़ावली खुर्द के मादड़ी निवासी रणजीत सिंह पुत्र नवल सिंह राजपूत (28 वर्ष) की मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से मृतक के शव को गोगुंदा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रणजीत सिंह अपनी मोटर साईकिल से गोगुंदा से मादड़ी जा रहा था। ओगणा मार्ग पर राणा चौराहे के समीप सामने से आई ईको कार व उसकी बाइक की आमने सामने भीडंत हो गई। इस हादसे में रणजीत सिंह की मौत पर ही मौत हो गई। 

राहगीरों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिस कारण ईको से टकराने से उसके सिर व मूंह पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। चालक सोहन सिंह ने बताया कि मृतक के शव को गोगुंदा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।