तेज़ रफ़्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
खरपीना-बारापाल मार्ग पर हुआ हादसा
Jan 22, 2025, 14:59 IST
उदयपुर 22 जनवरी 2025 । ज़िले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना खरपीना-बारापाल मार्ग पर मातेश्वरी होटल के पास रात करीब 10 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, मृतक सोहन अपनी बाइक पर सवार होकर काया से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार जीप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही गोवर्धन विलास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।