हादसे की चपेट में आये अधेड़ की मौत
कार और बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत, कार चालक मौके से हुआ फरार
उदयपुर के नेशनल हाईवे 8 पर टीडी नाल में हुए देर रात एक्सीडेंट के घटना में 55 वर्षीय गौतम कलाल की मौत हो गयी। यह हादसा नेशनल हाईवे 8 टीड़ी नाल पर हुआ।
टीडी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया की देर रात गौतम कलाल अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच टीड़ी नाल में मुरलीधर होटल के करीब ओवर ब्रिज पर आ रहे तेज गति कार ने टक्कर मार दी यह टक्कर इतनी खतरनाक थी की गौतम 20 फीट दूर उछाल कर जा गिरे। इस हादसे में गौतम का सिर बुरी तरीके से फट गया जिसके कारण घटना स्थल पर गौतम ने दम तोड़ दिया।
हादसे के घटित होने के बाद कार चालक कर छोड़ कर मौके पर फरार हो गया। खबर के मिलते ही टीड़ी थानाधिकारी अपनी टीम के साथ पहुँच कर कार को जब्त कर शव को टीडी अस्पताल में रखवाया गया। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा कार जब्त पर कार चालक के विरुद्ध अनुसन्धान जारी कर तलाश जारी कर दी गयी है।