{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ट्यूशन जा रहे बच्चों की पिकअप से टक्कर, एक की मौत

घायल बच्चे की स्थित गंभीर बनी हुई है 

 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2024। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में ट्यूशन जा रहे दो बच्चों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार, 8 वर्षीय त्याग पटेल और 12 वर्षीय हिमाक्ष पटेल, दोनों निवासी सराड़ा, सराड़ा बस स्टैंड से आगे सेमारी रोड पर ट्यूशन के लिए जा रहे थे। अचानक, बस स्टैंड के पास तेज गति से आई पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन गंभीर अवस्था में होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर में उपचार के दौरान, त्याग पटेल की मौत हो गई। जबकि हिमाक्ष पटेल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हैड कांस्टेबल मणिलाल ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और स्थानीय लोगों में गहरा रोष भी है। 

अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।