निजी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल होने की खबर
देबारी से लसाडिया आ रही थी बस
Sep 11, 2023, 13:13 IST
उदयपुर 11 सितंबर 2023। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी में लसाडिया से आ रही एक निजी बस पलटी खा गई जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियों के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है की एक एक निजी बस सवारीयो को लेकर लसाडिया से उदयपुर आ रही थी उसी दौरान देबारी में टायर फटने से बस पलटी खा गई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं जैसे ही दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई और देबारी उप सरपंच चंदन सिंह और अन्य लोग बचाव में जुटे और घायलो को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मौके पर प्रताप नगर पुलिस भी पहुंची है।