Rajsamand: जलचक्की के पास प्लाईवुड गोदाम में लगी भीषण आग
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है
राजसमंद 30 जून 2025। कांकरोली थाना इलाके में स्थित जलचक्की के पास गोपाल कृष्ण वाटिका में एक प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं और आसमान में धुएं का गुबार उठा।
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात हुई है। गोदाम से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर किया। प्लाईवुड जैसी ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और उस पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण रहा।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है। हालांकि, लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।