×

डीप फ्रिज के कंप्रेसर के फटने से पूरी दुकान क्षतिग्रस्त

यूनिवर्सिटी 100 फिट रोड स्थित एक दुकान में हुआ हादसा

 

उदयपुर 24 मई 2023। शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले यूनिवर्सिटी 100 फिट रोड स्थित एक दुकान में रखे डीप फ्रिज के कंप्रेसर के फटने से पूरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।  

मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एवं स्कूल के सामने स्थित दया नाश्ता सेंटर के पास की दुकान में कोल्ड व्यवसाय करने वाले व्यवसाई की दुकान में रखा एक डीप फ्रिज के कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ कि दुकान पूरी तरह से जर्जर स्थिति में होते हुए उसके अंश सड़क पर दूर-दूर तक जाकर बिखर गए।  

घटनाक्रम के साथ ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना के साथी प्रशासनिक आला अधिकारी व संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुँच गए। आपदा विभाग और दमकल विभाग ने राहत पहुंचाई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना फिलहाल अभी नहीं मिली है लेकिन ब्लास्ट को लेकर पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।