दो नाबालिग भाई-बहन जिंदा जले, माता-पिता झुलसे
उदयपुर के कनबई छतरी इलाके में भीषण आग
उदयपुर 17 अप्रैल 2025 । ज़िले के पाटिया थाना क्षेत्र के कनबई छतरी इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से दो नाबालिग भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। जबकि माता-पिता अपने दो बच्चों को बचाने की कोशिश में झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय प्रभुलाल गमेती अपनी पत्नी पुष्पा (42) और चार बच्चों के साथ केलूपोश कच्चे मकान में रहते हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही प्रभुलाल और उनकी पत्नी दो बच्चों को लेकर बाहर निकल गए, लेकिन बाकी दो बच्चे 14 वर्षीय बेटी जीनल और 8 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ झोपड़ी के अंदर ही फंसे रह गए। माता-पिता ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। उनके शव इस कदर जल चुके थे कि वे लकड़ी की तरह कड़क हो गए थे। झुलसी हालत में माता-पिता को खेरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डूंगरपुर रेफर किया गया है।
पाटिया थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ज्वलनशील पदार्थ से। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खेरवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।