{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सिणधरी हादसा: स्कॉर्पियो-ट्रेलर भिड़ंत में 4 जिंदा जले

आमने सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग 

 

बालोतरा 16 अक्टूबर 2025। जैसलमेर हादसे के बाद राजस्थान के बालोतरा ज़िले के सिणधरी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो-ट्रेलर भिड़ंत में 4 लोग जिंदा जल गए जबकि 1 गंभीर घायल हो गया। 

सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा स्कॉर्पियो और ट्रेलर (ट्रक) की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। 

घटना का विवरण 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात सड़ा गांव के निकट एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की सामने से आ रहे एक ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

चार लोग जिंदा जले 

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में सवार चार लोग आग की चपेट में आ गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। चारों लोग मौके पर ही जिंदा जल गए।