×

तेज गति एम्बुलेंस टेंपो से टकराई, एक की मौत अन्य घायल 

CET एग्जाम दिलवाने के लिए उदयपुर ले कर आ रहा था पति, हादसे मे गई जान

 

उदयुपर ज़िले के गोगुंदा-पिंडवाडा हाईवे पर नागदा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस और टेंपो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो 20 फीट दूर जा कर उछल कर गिरा। हादसे में टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं टेंपो सवार पति-पत्नी घायल हो गए। महिला उदयपुर में सीईटी का एग्जाम देने जा रही थी। हालंकि पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक को डिटेन किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक भूतवड निवासी सीनाराम गरासिया सीताफल बेचने उदयपुर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते से मालवा चौरा निवासी अमराराम अपनी पत्नी भूती देवी को CET का एग्जाम दिलवाने के लिए उदयपुर टेंपो में सवार हो कर आ रहा था। तब नागदा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ़्तार में आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी।

हादसे में टेंपो ड्राइवर सीनाराम गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जसवंतगढ़ चौकी से एएसआई और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मृतक के शव और दोनों घायलों को गोगुंदा हॉस्पिटल ले जाया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। घायलों को जिला हॉस्पिटल रैफर किया गया है ।