तेज़ गति ऑटो ने दो लोगो को लिया चपेट में
उदयपुर जीवन रक्षक 'ऑटो एम्बुलेस' के सदस्य फरमान रजा ने तुरंत घायलों पहुँचाया अस्पताल
Feb 26, 2024, 12:38 IST
उदयपुर 26 फ़रवरी 2024 । कल 25 फ़रवरी को फतेह सागर रोड पर एक तेज़ गति विक्रम ऑटो ने 2 लोगों को चपेट मे लिया।
घटना के दौरान एक रशिम नामक लड़की और एक बुजुर्ग व्यक्ति को हाथ मे गंभीर चोट आयी।
एकता ऑटो वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता मोहम्मद रियाज़ अब्बासी ने बताया की इस मौके पर उदयपुर जीवन रक्षक 'ऑटो एम्बुलेस' के सदस्य फरमान रजा ने तुरंत मौके पर पहुँचकर दोनो को महाराणा भोपाल हॉस्पिटल पहुंचा और घायलों के परिजनों को सुचना दी।