तेज़ रफ़्तार कार बड़ी तालाब में गिरी
हालांकि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई
Jan 2, 2025, 16:17 IST
उदयपुर 2 जनवरी 2025। शहर के समीप स्थित बड़ी तालाब के बाहुबली हिल्स पास के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड से तालाब में गिर गई। हादसे में कार में बैठे लोग घायल हो गए ।
हादसे के बाद मौके से निकल रहे राहगीर ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में बैठे घायलों को बाहर निकाल कर एमबी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। हालांकि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार RJ 27 CJ 9050 कार में बैठे युवा बाहुबली हिल्स की ओर से उदयपुर आ रहे थे इसी दौरान कार तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित हो गई और कार रोड से बड़ी तालाब में गिर गई। गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।