तेज़ रफ़्तार ट्रक सूरजपोल चौराहा स्थित गार्डन में घुसा
बताया जा रहा हैं की ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी
उदयपुर 10 जनवरी 2024 । हाई मास्क लाइट लगाने वाले पाइपों से भरा ट्रक रात को सूरजपोल चौराहे से गुजरने के दौरान असंतुलित होकर चौराहे के मध्य बने गार्डन की रेलिंग को तोड़ता हुआ गार्डन में घुस गया। नजारा देखकर आते-जाते लोगों की भीड़ मौके पर लग गई।
आपको बता दे की हरियाणा नंबर का एक ट्रक जो की सेवा आश्रम चौराहे से सूरजपोल चौराहे की ओर आ रहा था, उसकी रफ्तार बहुत तेज थी साथ ही बताया जा रहा हैं की ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी, जिसके चलते ट्रक असंतुलित होकर चौराहे के मध्य बने गार्डन की रेलिंग के तोड़ते हुए गार्डन में घुस गया।
हालांकि सूरजपोल चौराहे पर बने इस विशालकाय गार्डन का विरोध जनप्रतिनिधि जनता व्यापारी पिछले कई लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनेता और अधिकारी इस पर राजनीति करते नजर आ रहे थे। लेकिन इसके दूसरी ओर बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने कहीं ना कहीं आम जनता की सुन ली और चौराहे पर बने गार्डन के एक हिस्से को तोड़ते हुए उसे आखिरकार छोटा कर ही दिया।