पिछोला में डूबे छात्र की मौत
नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने बाहर निकाला शव
Updated: Mar 2, 2025, 16:31 IST
उदयपुर 2 मार्च 2025। शहर के पिछोला में एक छात्र नहाने के लिए पिछोला घाट पर उतरा था। जेटी के पास पानी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। उक्त छात्र बी टेक स्टूडेंट बताया जा रहा है।
छात्र के डूबने की सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 10 मिनट की कडी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाल पुलिस थाना घंटाघर को सुपुर्द किया।
रेस्क्यू टीम में वाहन चालक पुष्कर लाल डांगी, गोताखोर रवि शर्मा, विपुल चौधरी, गौरव बागोरा, भवानी शंकर, महिपाल पवार, धर्म सिंह गुर्जर, उमेश सालवी एवं वोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। मेनारिया की अहम भूमिका रही