सवीना में स्कूल बस के चपेट में आने से एक किशोर की मौत
हाईवे पर पीछे से आ रही स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी
Feb 17, 2023, 12:29 IST
उदयपुर 17 फ़रवरी 2023। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक किशोर की पहचान 15 वर्षीय लक्ष्य अग्रवाल के रूप में की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय लक्ष्य अग्रवाल निवासी रूपाजी की बाड़ी सेक्टर 13 अपने पड़ोसी के साथ गुरुवार को सुबह बाईक पर डाकन कोटड़ा से आ रहे थे। हाईवे पर पीछे से आ रही स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर घायल हो गए।
दोनों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर लक्ष्य अग्रवाल की मौत हो गई और घायल साथी को भर्ती किया गया जहाँ वह उपचाररत है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना देने पर मौके पर परिजन आए उसके बाद और पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।