सोम नदी पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा 

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई

 
trailer overturn

उदयपुर 7 अगस्त 2024। ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मंगलवार बीती रात सोम नदी पुलिया पर एक ट्रेलर पलट गया। तेज रफ्तार ट्रेलर पुलिया की रेलिंग से टकराया और 100 मीटर दूर जाकर पलट गया। 

trailer overturn

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रेलर के नीचे की बॉडी बुरी तरह बिखर गई। टायर, चेचिस और कमानी टूटकर अलग हो गए। वहीं, रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई।

जब एक ट्रेलर उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रहा था। तभी सोम नदी पुलिया पर अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग से जा टकराया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चलाते समय चालक को नींद की झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। दूसरे दिन सुबह तक क्षतिग्रस्त ट्रेलर के टायर और अन्य बॉडी पार्ट्स सड़क पर बिखरे पड़े रहे।